Posts

*सम्राट सिनेमैटिक्स ने जारी किया अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का दमदार ट्रेलर*

Image
ट्रेलर हुआ रिलीज़। अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी एक साधारण शुरुआत से आध्यात्मिक साधक और फिर भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बनने की असाधारण यात्रा को दिखाती है फिल्म 19 सितम्बर, 2025 को होगी रिलीज़  मुख्य भूमिकाओं में अनंतविजय जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव और अजय मेंगी नज़र आएँगे। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की सबसे अधिक बिकने वाली किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है *मुंबई : * सम्राट सिनेमैटिक्स ने अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म एक साधारण शुरुआत से असाधारण नेतृत्व तक की खूबसूरत गाथा है। यह एक ऐसे सफर की कहानी है, जिसमें उत्तराखंड का अजय आनंद लोगों की सेवा में समर्पित होकर योगी बनता है और आगे चलकर भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन जाता है। यह फिल्म शान्तनु गुप्ता की सबसे अधिक बिकने वाली किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है। ट्रेलर की शुरुआत गढ़वाल की खूबसूरत वादियों, अजय के परिवार और बचपन की दोस्तियों से होती है, जो आगे चलकर उसके जीवन बदल देने वाले संन्यास लेने के फैसले तक पहुँचती ...